बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के बिझाड़ा पंचायत की सबनपुर गांव में एक लड़की की शादी ग्रामवासियों व स्थानीय समाजसेवी संस्था सीमांचल यूथ फाउंडेशन के आर्थिक व सामाजिक सहयोग से किया गया. संस्था के सदफ कमाली, मुकारिम, तारिक, साहिल, नजाकत, एम खुशनूद वलायत, मुकशित कमाली आदि ने बताया कि शादी का दिन हर लड़की के लिए जीवन का सबसे अहम और सपनों से भरा दिन होता है. जब परिवार में सहारा देने वाला कोई न हो, तो यह खुशी चुनौतियों के बीच आती है.उद्देश्य यह था कि यह लडकी भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत सुख के साथ करें. संस्था के सदस्यों ने कहा कि इसकी खुशी में शामिल होना सबसे बड़ी इंसानियत है. समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. संस्था ने सभी से अपील की है कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए एकजुट होकर कदम बढ़ायें. ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण अपने खुशी से वंचित न रह जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

