12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जित अवकाश को महाविद्यालयों से विलंब आवेदन भेजे जाने पर सख्त हुआ विवि प्रशासन

अर्जित अवकाश को महाविद्यालयों से विलंब आवेदन भेजे जाने पर सख्त हुआ विवि प्रशासन

– समय पर विवि में आवेदन उपलब्ध कराने को प्राचार्यों को दिया गया निर्देश – कुलसचिव को सीधे कर्मचारियों की ओर से डिमांड पर जारी किए गया पत्र कटिहार शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अर्जित अवकाश आवेदन ससमय विवि नहीं भेजने व कर्मचारियों के द्वारा कुलसचिव पूणिया को सीधे तौर पर फोन से परेशान करने को लेकर विवि प्रशासन अब सख्ती बरतने वाला है. अर्जित अवकाश आवेदन समय पर भेजने को लेकर पूर्णिया विवि के कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने पांच अगस्त को सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य को एक पत्र भेजा है. जारी पत्र में कुलसचिव ने बताया कि ऐसा पाया गया है कि कॉलेज से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के अर्जित अवकाश के लिए आवेदन अवकाश अवधि बीत जाने के बाद विवि को प्राचार्य के माध्यम से प्रेषित किया जाता है. फलस्वरूप अवकाश स्वीकृत करने में अनावश्यक विलम्ब होता है. साथ ही सम्बंधित शिक्षक कर्मियों का वेतन लम्बित रहता है. विवि को एक ही विषय पर बारबार कार्य करना पड़ता है. जिससे कार्यालय समय एवं संसाधनों की अनावश्यक क्षति होती है. इसके आलोक के निर्देश पर कहा गया है कि अर्जित अवकाश के लिए सम्बंधित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अवकाश आवेदन स्वीकृत के लिए पन्द्रह दिन पूर्व विवि को भेजा जाये. साथ ही विवि द्वारा अवकाश स्वीकृति के बाद ही सम्बंधित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें को अवकाश पर जाने की अनुमति दी जाये. अवकाश से लौटने पर योगदान निवेदित किया जाये, केवल विशेष अथवा आकस्मिक परिस्थितियों में ही विवि स्तर से उक्त निदेश में रियायत पर विचार किया जा सकेगा. इसको लेकर सख्त आदेश दिया गया है कि इसे अक्षरश: पालन किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel