कुरसेला गंगा दशहरा पर गुरुवार को त्रिमोहनी संगम उत्तरवाहिनी तट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डूबकी लगायी. श्रद्धालु वाहनों व पदयात्रा कर गंगा के तट तक पहुंचे. दियारा के रास्तों से गुजर कर गंगा तट तक आवागमन करने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुरसेला कोसी पुल से गंगा तट तक का रास्ता बेहद मुश्किलों भरा था. अहले सुबह से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का गंगा तट पर पहुंचने का सिलसिला बना रहा. गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पार्थिव लिंग बना कर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया. हर-हर गंगे के जयघोष से गंगा का तट गुंजायमान हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

