20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य सर्टिफिकेट को टीम आज सदर अस्पताल का करेगा निरीक्षण

लक्ष्य सर्टिफिकेट को टीम आज सदर अस्पताल का करेगा निरीक्षण

कटिहार स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर केंद्रीय योजना के तहत लक्ष्य सर्टिफिकेट को लेकर राज्य स्तरीय टीम गुरूवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी. टीम सर्टिफिकेशन मानकों के अनुसार कार्य का निरीक्षण करेगी. प्रसव विभाग, ओटी जांच स्वास्थ्य विभाग की गुणवत्ता के तहत लक्ष्य का मूल्यांकन करेगी.अस्पताल में उपलब्ध आधारभूत संरचना चिकित्सा प्रक्रिया, मरीजों को मिलने वाले सुविधा, गहन चिकित्सा आदि की जांच करेगी. टीम सभी स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करते हुए सदर अस्पताल का मूल्यांकन के तहत नंबर देगी. यह जांच यही तक सीमित नहीं रहेगी. बल्कि राज्य टीम के द्वारा जांच करने के उपरांत लक्ष्य को लेकर केंद्रीय स्तर टीम भी आगे जांच करने को लेकर सदर अस्पताल पहुंचेंगी. जहां सभी मनकों की जांच करते हुए केंद्रीय टीम के द्वारा मूल्यांकन के तहत नंबर दिया जायेगा. लक्ष्य प्रमाण को लेकर स्थानीय स्तर पर सदर अस्पताल का लेबर रूम, ओटी चिकित्सा सेवा को लेकर स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारी महीने भर से ऊपर से की जा रही है. जहां सभी मानकों के तहत हर आधारभूत संरचना को अपडेट और दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि राज्य स्तरीय टीम जब पहुंचे तो सभी मानकों पर सदर अस्पताल खरा उतरे. लक्ष्य योजना का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. प्रसूति और नवजात देखभाल में सुधार करना है. लक्ष्य सर्टिफिकेट सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ्य सुविधाएं गुणवत्ता मानकों का पालन करती हैं. जैसे कि योग्य स्वास्थ्य पेशेवर, उचित उपकरण और पर्याप्त संसाधन को दर्शाता है. यह सर्टिफिकेट स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है. मानकों के अनुसार मूल्यांकन और ऑडिट से गुजरती हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाएं निर्धारित मानकों को पूरा करती हैं, तो उन्हें लक्ष्य सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. लक्ष्य सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel