-पिटाई के कारण्क छात्र को सुनाई देना भी हुआ बंद – अभिभावकों ने हंगामा कर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर में शुक्रवार को प्लस टू के शिक्षक ने आठवीं कक्षा के एक छात्र का बेरहमी से पिटाई करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर आक्रोश जताया है. अभिभावकों ने बताया कि आसिफ अली वर्ग 8 का छात्र है. जिसको मध्य विद्यालय महादेवपुर प्लस टू के शिक्षक आनंद कुमार ने जमकर पीटाई कर दी. छात्र का एक कान में काफी चोट लगने से आवाज आनी बंद हो गयी. छात्र आसिफ अली से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में झाड़ू लगाने को लेकर आज हमारी बारी थी. मुझे लेट से विद्यालय आने पर शिक्षक आनंद कुमार ने मुझसे पूछा कि झाड़ू क्यों नहीं लगाये आज तुम्हारी बारी थी. प्रार्थना के वक्त ऊपर किया कर रहे थे. छात्र ने कहा कि ऊपर झाड़ू लगाने गया था. इन्हीं बातों को लेकर आरोपित शिक्षक ने छात्र को मुर्गा बनने को कहा. मुर्गा नहीं बनने पर छात्र आसिफ अली के गाल पर एक झापड़ कान पर जड़ दिया. जिससे उसे आवाज आनी बंद हो गयी. गुस्साये छात्र के परिजन एवं ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. छात्र की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की बर्खास्त करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त शिक्षक के द्वारा वर्ग 7 के छात्र एवं एक बालिका की पिटाई की थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व की घटना की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी थी. युवा नेता शाहनवाज आलम, कांग्रेसी नेता सरवर आलम, डॉ तौकीर आलम, समाजसेवी साह आलम ने हंगामा को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है