बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बनगांव बलुआ आदिवासी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा की शिक्षा किसी भी समाज के विकास की मजबूत नींव होती है. विद्यालय भवन के बन जाने से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. सरकार का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाश्. ताकि प्रतिभाओं को बेहतर शिक्षा मिले. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि नये भवन के निर्माण से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. अब छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर कक्षाएं, स्वच्छ परिसर और अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा. समारोह में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा प्रेमी, गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

