10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र स्टेडियम में धूमधाम से मना संथाली भाषा विजय दिवस सह सोहराय मिलन समारोह

राजेंद्र स्टेडियम में धूमधाम से मना संथाली भाषा विजय दिवस सह सोहराय मिलन समारोह

कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ, अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम के संयुक्त तत्वावधान में संथाली भाषा विजय दिवस सह सोहराय मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर आयोजन की शोभा बढ़ाया. समारोह का शुभारंभ पारंपरिक पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बास्की, मेयर उषा देवी अग्रवाल, मोजीबुर रहमान, हीरा उरांव, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर, संथाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मुर्मू, बबलू सोरेन, कांतलाल मुर्मू, मुकेश उरांव, सुग्रीव उरांव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से फूल-माला और अंगवस्त्र देकर किया गया. वक्ताओं ने संथाली भाषा के संवैधानिक मान्यता मिलने के ऐतिहासिक संघर्ष को याद किया. इसे आदिवासी समाज की एक बड़ी सांस्कृतिक जीत बताया. संथाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मुर्मू ने कहा कि संथाली भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि आदिवासी समाज की पहचान, संस्कृति और परंपराओं की आत्मा है. इसे संरक्षित व समृद्ध करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संथाली भाषा के अधिक उपयोग, साहित्य सृजन व डिजिटल माध्यमों के जरिए इसे वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर दिया. सोहराय मिलन समारोह के तहत पारंपरिक नृत्य, गीत और ढोल-मांदर की थाप पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया. महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी. युवाओं से की प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करने, अपनी जड़ों से जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज मुर्मू, वासुदेव मुर्मू, विनोद मुर्मू, सुनील मुर्मू, कृष्णा टुडू, संजय किसकू, शिव मुर्मू आदि ने अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel