प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत के रोशना बाजार में समाजसेवी जय प्रकाश साह व ओमप्रकाश साह के प्रयास से सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. बिहार सरकार के द्वारा क्षेत्र में स्थानीय पंचायत के लोगों व राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत के दो दर्जन से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. जिससे गरीब, असहाय, मजबूर लोगों को राहत मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तापमान में गिरावट के साथ साथ पछुआ हवा चलने से लोगों को अधिक ठंड महसूस हुआ. जिससे लोगों ने अलाव की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

