मनिहारी मनिहारी नगर में सोमवार को सफाई कर्मी ने कार्य नहीं किया. कचरा रोड पर फैला दिया. जिससे आने- जाने वाले को काफी परेशानी हुई. स्थानीय दुकानदार भी परेशान रहे. सफाई कर्मी ने बताया कि दो माह से अधिक से मजदूरी नहीं मिला है. हमलोग का आर्थिक स्थिति खराब हो गया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि राशि भुगतान की गयी है. नगर की साफ- सफाई सुचारू रूप से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

