बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां ने तारांकित प्रश्न के तहत स्टेडियम का मुद्दा उठाया. कदवा स्थित कुम्हड़ी में फुटबॉल स्टेडियम का निमार्ण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से किया है. मैदान में वृक्ष लगे होने तथा उस के समतल नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को इस का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर खेल मंत्रालय ने जवाब देते हुए प्रश्न को आंशिक रूप से स्वीकारात्मक बताते हुए कहा, वस्तु स्थिति यह है की कुम्हड़ी में मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत आउटडोर फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया है. जिला पदाधिकारी के उक्त पत्र से प्रतिवेदित किया है कि स्टेडियम की भूमि समतल है. बच्चे खेल का अभ्यास करते हुए लाभांवित हो रहे है. मैदान में एकमात्र पेड़ है. यद्धपि वह खेल अभ्यास में बच्चों, खिलाड़ियों को बाधा नहीं पहुंचा रहा है. फिर भी उस को विधि सम्मत हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है