कोढ़ा नगर पंचायत कोढ़ा में वार्ड संख्या 11 के निवासी रामेश्वर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. विधायक कविता पासवान, डोमन चौधरी, विधायक प्रतिनिधि रमण झा, मृतक के आवास पर जाकर पीड़ित परिवार से मिली व सांत्वना दी. दूसरी तरफ वार्ड संख्या दो के निवासी फुलेश्वर ठाकुर का आकस्मिक निधन हो गया. उनके भी निज आवास पर जाकर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन कर दीवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. दोनों मृतक को ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की. इस दौरान विधायक कविता पासवान ने कहा की सड़क दुघर्टना में इनकी असामयिक मौत से आहत हूं. मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए इस दुःख की घड़ी में हमेशा खड़ी रह कर मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

