मनिहारी मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने सीओ मनिहारी को पत्र लिखकर बौलिया पंचायत के सभी वार्ड में बाढ़ सहायता जीआर राशि देने की मांग की है. विधायक ने बताया कि बौलिया पंचायत के वार्ड 3, 4, 6, 7, 8, 9,10,16 आदि के बाढ़ पीड़ितों को 2025 के बाढ़ राहत अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. लेकिन वार्ड 1, 2, 11, 12, 13,14,15 के बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी है. इन छुटे हुए वार्डो में देर से पानी घुसने के कारण संभवतः स्वीकृति के लिए नहीं चुना जा सका है. विधायक ने सीओ को यह भी बताया है कि अंचल के हल्का कर्मचारी ने इसकी जांच भी की है. उन्होंने इन वार्डो को भी प्रभावित पाया है. विधायक ने इस छुटे हुए वार्डो के बाढ़ पीड़ितों को भी बाढ़ राहत अनुदान राशि स्वीकृत करने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध सीओ से किया. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि डीएम को भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

