प्रतिनिधि, बलिया बेलौन. सरकार के जवाब के बाद कदवा, डंडखोरा में डिग्री कॉलेज खुलने की उम्मीद जगी है. विधानसभा में चालू मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने क्षेत्र में उच्च शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दे को उठाया. उन्होंने सरकार से स्पष्ट पूछा कि क्या राज्य सरकार ने सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. यदि हां, तो कटिहार जिले के कदवा व डंडखोरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज कब तक खुलेंगे. इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में उन सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी है. जहां पहले से कोई भी महाविद्यालय संचालित नहीं है. यह प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से लागू होगी. कॉलेज सरकारी अथवा निजी स्वरूप में स्थापित किये जायेंगे. फिलहाल यह घोषणा अनुमोदन स्तर पर है और कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. शिक्षा मंत्री के इस जवाब से यह स्पष्ट है कि कदवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कदवा व डंडखोरा प्रखंडों में कॉलेज स्थापना की दिशा में औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह खबर क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए राहत भरी है. जो वर्षों से उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रखंडों और जिलों की ओर पलायन करने को मजबूर थे. कदवा प्रखंड के अमरनाथ कुमार ने बताया कि हमारे बच्चों को इंटर के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. अगर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलेगा, तो लड़कियों की पढ़ाई भी सुविधा होगी. डंडखोरा की छात्रा रजनी मरांडी ने बताया के अब हमें बाहर जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

