प्राणपुर विकास भवन कटिहार में विधानसभा चुनाव में अच्छे कार्य करने पर डीडीसी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर बीडीओ मनीषा कुमारी, सीओ शिखा कुमारी को सम्मानित किया गया है. प्रखंड के सभी बूथों पर भ्रमण कर मतदान कर्मी और मतदाताओं के लिए मतदान कि समुचित व्यवस्था, मतदान में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने में कड़ी मेहनत कि गयी थी. जिसको मध्यनजर रखते हुए चुनाव आयोग बिहार के आदेशनुसार उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने दोनों महिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया. अंचल राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, सहयोगी शिक्षक मुकेश कुमार राम, पन्ना लाल रविदास को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

