9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, रेफर

ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, रेफर

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार चौक पर शुक्रवार की देर रात 8:40 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें साइकिल सवार एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक और उपचालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीण तुरंत घायल को उठाकर कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. डॉ अमित आनंद ने बताया कि घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर थी. सिर, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई थीं. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. चालक और उपचालक की पहचान के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घायल व्यक्ति की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. ग्रामीणों का कहना है कि गेड़ाबाड़ी बजार चौक पर ट्रैफिक प्रबंधन की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल, नियमित गश्ती और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel