कटिहार 15483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के में आग लग गयी. समय रहते आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस गलगलिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के नीचे वाले भाग से धुआं उठने लगा. इसकी जानकारी लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोका. इसके पश्चात अग्निशमन यंत्र से रेलकर्मी ने आग पर नियंत्रण पाया. आग लगने जानकारी गलगलिया स्टेशन के बीच रेलवे गार्ड व लोको पायलट को हुई. लोको पायलट ने सूझता का परिचय देते हुए तो ट्रेन को रोका तथा आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना से कोई खास क्षति नहीं हुई, लेकिन अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो निश्चित तौर पर बड़ी घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

