24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री के निजी सचिव ने किया मां जानकी धाम का अवलोकन

मंत्री के निजी सचिव ने किया मां जानकी धाम का अवलोकन

कटिहार मां जानकी धाम द्वारा गंगा दशहरा के तहत संस्थापक राजेश गुरनानी की अध्यक्षता में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर डॉ प्रेम कुमार सहकारिता मंत्री बिहार सरकार के निजी सचिव शिवपूजन कुमार कटिहार आकर मनिहारी में बनने वाले मां जानकी धाम का संपूर्ण अवलोकन किया. सर्वप्रथम ईशान कोणीय श्रीराम जानकी गंगा घाट, जामवंत नगर बाघमारा की वस्तु स्थिति का संपूर्ण निरीक्षण करते हुए कहा कि इस तरह का ईशान कोणीय गंगा घाट पूरे भारत में नहीं है. इसलिए मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आगामी माह में आने का कार्यक्रम निश्चित किया है. इसके बाद मुख्यालय में श्री राधा मोहन ठाकुर ट्रस्ट के सौजन्य से बन रहे श्रीराम जानकी मंदिर का भी अवलोकन उन्होंने किया. इस दो एकड़ की भूमि में मुख्यालय के साथ-साथ सभी 21 प्रकल्पों के कार्यालय भी रहेंगे. सभी प्रकल्पों के संसाधन बाघमारा स्थित इसी मुख्यालय में ही उपलब्ध रहेंगे. मुख्यालय पर बन रहा मंदिर अभी संपन्नता की ओर है. जहां पर आगामी 17 सितंबर को प्रभु श्रीराम जानकी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या से लाई गई श्रीराम शिलाओं का पूजन किया जायेगा. जिस पर हसवर में बनने वाले 7 एकड़ पर भव्य मां जानकी धाम का शुभारंभ किया जायेगा. जिसका संपूर्ण निरीक्षण शिवपूजन कुमार ने किया. इस तरह के ओजस्वी धार्मिक अनुष्ठान की सफल संपन्नता के लिए शुभकामनाएं भी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के सहयोग के लिए मंत्री डॉ प्रेम कुमार के साथ-साथ हर पक्ष से मां जानकी धाम की स्थापना के लिए संस्थापक राजेश गुरनानी को मजबूती प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर घाट अध्यक्ष गांधी यादव, सचिव जय कुमार सिंह ने निजी सचिव शिवकुमार को शॉल और दुशाला पहनकर मां जानकी धाम की ओर से स्वागत किया. विशेष रूप से प्रमुख संरक्षक आचार्य विद्यासागर शास्त्री अटल और संरक्षक मंडल के डॉ भोला, डॉ अशोक राय, अजय कुमार, राज किशोर पासवान विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर कन्हैयालाल विश्वकर्मा, लक्ष्मी ऋषि, राजकुमार पासवान, चंद्र भूषण ठाकुर, बजरंगी पासवान, विनोद कुमार यादव, करण कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel