– संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश कटिहार नगर निगम, कटिहार में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल ने जनता दरबार का आयोजन किया गया. महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 22 फरियादियों की समस्या सुनी. महापौर के द्वारा सभी फरियादियों की समस्या सुन त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया. जनता दरबार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, सड़क व नाला निर्माण, बिजली पोल व लाइट, रास्ते एवं अतिक्रमण से जुड़े विवाद, नालों की साफ-सफाई, सड़क अतिक्रमण से सम्बंधित मामले लेकर फरियादी आये थे. महापौर के द्वारा पिछले जनता दरबार में आये सभी आवेदनों की समीक्षा भी की. इस अवसर पर वार्ड 19 के पार्षद सलीम अंसारी वार्ड-18 कुमारेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड 20 के मुर्तजा, वार्ड 30 के नितेश कुमार सिंह के अलावा अलग-अलग वार्ड के फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

