मनिहारी रेलवे की ओर से मनिहारी-तेजनारायणपुर ट्रेन 12 जनवरी तक बंद कर दिया है. आठ जनवरी से बारह जनवरी तक बंद रहेगा. रेलवे की ओर से पत्र जारी किया गया है. बंद का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. गुरुवार को तेजनारायणपुर ट्रेन नहीं गयी. तीनों ट्रेन कटिहार से मनिहारी से वापस हो गयी. कांटाकोश, तेजनारायणपुर के यात्री परेशान रहे. कई यात्री मनिहारी आकर ट्रेन पकड़े. रोजाना यात्री राजदेव यादव ने बताया कि बहुत परेशानी हो रही है. 12 जनवरी तक बंद रहने की सूचना है. ठंड में ट्रेन बंद होने से बहुत दिक्कत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

