मनिहारी मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने सोमवार को बैजनाथपुर व कमालपुर दियारा क्षेत्र का जायजा लिया. पुलिस अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार व थानाध्यक्ष पंकज आनंद साथ थे. मनिहारी थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा क्षेत्र में सुरक्षित फसल कटाई को लेकर जायजा लिया. दियारा पुलिस कैंप का निरीक्षण किया. एसडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल नाव से दियारा पहुंचे. दियारा में किसानों से मिले. एसडीपीओ ने किसानों को फसल सुरक्षित व सुरक्षा का आश्वासन दिया. मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि दियारा में किसानों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. किसान अपना फसल सुरक्षित अपने घर ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

