प्राणपुर थाना क्षेत्र के सादापुर बहियार में भूमि सुधार उप समाहर्ता कटिहार के आदेश पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने पीड़ित के जमीन पर अवैध दखल कब्जा से मुक्त करा दिया. अनुमंडल कटिहार कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी राकेश रंजन, प्रभारी अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी ने बताया कि 2013-14 में वादी को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था. जिसमें बीएलडीआर वाद संख्या 127/ 2013-14 में पारित के आलोक में वादी कृष्णा देवी पति मिथिलेश कुमार नीरज, रामचंद्रपुर थाना प्राणपुर निवासी को मौजा सादापुर 72. 80 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से जोत आवाद कर रहे प्रतिवादी घोटाई रजक पिता स्व गहनसी रजक से मुक्त कर, वादी को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया. इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी नसीम अख्तर, अंचल अमीन के साथ दो पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस शस्त्र बल के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है