बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने शिक्षकों के बकाया वेतन का मुद्दा सदन में उठाया है. डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षिका मालती डुडू सहित उक्त कोटि कटिहार जिला में पदस्थ पांच शिक्षकों का माह अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 का वेतन बकाया है. यदि हां तो विलंब करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उक्त शिक्षकों को बकाया वेतन के भुगतान कब तक करने का विचार रखती है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया की वस्तु स्थिति यह है कि मालती टुडू 34540 कोटि की शिक्षिका है. नियुक्ति 25 जनवरी 2020 को हुई है. नियुक्ति के उपरांत प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के सत्यापन किये जाने का आदेश दिया है. नियुक्ति के उपरांत सत्यापन की प्रति आशा में वेतन वेतन का भुगतान प्रारम्भ किया है. मार्च 2021 तक वेतनादि का भुगतान किया गया है. प्रमाण पत्र के सत्यापन का इंतजार में अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक बाधित रहा. बकाया वेतन का भुगतान के लिए विपत्र कोषागार भेजने की कार्रवाई की जा रही है. चार शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है