इंटर की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जारी कर दिया गया एडमिट कार्ड कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र को जारी कर दिया. परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच होगी. छात्र-छात्राएं समिति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र 27 दिसंबर से 09 जनवरी के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. यह प्रवेश पत्र केवल सेंट-अप में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए होगा. सेंट-अप परीक्षा नहीं दिए हैं या देकर भी उत्तीर्ण नहीं हुए है. वे परीक्षा नहीं दे पायेंगे. प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को सूचित किया है कि जिन छात्रों का सेंट-अप परीक्षा का रिजल्ट समिति को नहीं भेजा है. उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया है. किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

