15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया प्रा विद्दालय गोसाई टोला स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक 15 दिनों से नहीं आ रहे स्कूल

नया प्रा विद्दालय गोसाई टोला स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक 15 दिनों से नहीं आ रहे स्कूल

प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज पंचायत के नया प्रा विद्दालय गोसाई टोला स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनजी राम 24 जुलाई से अब तक बिना कोई सूचना के स्कूल से गायब है. यहां तक कि उक्त शिक्षक 23 जुलाई को स्कूल आये थे. एडवांस में 24 जुलाई को अपना हाजरी बना कर स्कूल से गायब हो गये. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष नायमा खातून, स्थानीय पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद को जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर दोनों ने उक्त विद्दालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. स्कूल में मौजूद नव पदस्थापित प्रधान शिक्षिका कुमारी पुष्पा खरे ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक धनजी राम मुझे अब तक किसी भी तरह का प्रभार नहीं दिया है. जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिया कि 23 जुलाई के बाद से अब तक करीब पंद्रह दिनों से बिना सूचना के धनजी राम स्कूल से गायब है. मैं किसी तरह मध्यान भोजन चला रही हूं. प्रधान शिक्षिका ने इसकी लिखित जानकारी बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीषा कुमारी को आवेदन दिया है. मुखिया ने कहा कि उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनजी राम बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है. उन्होंने बताया कि हमलोग अपने स्तर से जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. शिक्षा समिति के अध्यक्ष नायमा खातून ने बताया कि बिना ग्राम सभा किया 23 जुलाई को कागजी खानापूर्ति कर शिक्षा समिति के सचिव का चयन कर लिया गया है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कटिहार डीएम से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. क्या कहते है अधिकारी ————————— बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीषा कुमार से पूछे जाने पर उंन्होने बताया कि गोसाई टोला स्कूल से गायब शिक्षक की सूचना मिली है., कारवाई को लेकर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel