20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं की असुरक्षा दूर करेगी महागठबंधन, डॉ इरफान

बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं की असुरक्षा दूर करेगी महागठबंधन, डॉ इरफान

कटिहार महागठबंधन के प्रत्याशी व बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के समर्थन में कदवा में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में कटिहार के ऑब्जर्वर एवं झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने परभेली, कुम्हड़ी, चांदपुर, कचौड़ा आदि दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर महागठबंधन के प्रत्याशी शकील अहमद खान के पक्ष में समर्थन मांगा. डॉ इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा की बिहार की जनता अब बदलाव के पक्ष में है. जाति-धर्म के नाम पर सत्ता प्राप्त करने वाली ताकतों ने बिहार के विकास को रोक दिया है. बिहार में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कृषि संकट, महिलाओं की असुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली चरम पर है. इसके विपरीत झारखंड में महागठबंधन की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं के सम्मान और युवाओं के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए हैं. झारखंड की तर्ज पर बिहार की हर बहन-बेटी को आर्थिक सम्मान देने की हम प्रतिबद्धता रखते हैं. उन्होंने कहा की मैं झारखंड का स्वास्थ्य मंत्री हूं. लेकिन जब बिहार के अस्पतालों की स्थिति देखता हूं तो मन व्यथित हो जाता है. यहां दवाइयों का अभाव है, इलाज का संकट है. लोग विवश हैं. बिहार को अब ऐसी सरकार चाहिए जो अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और रोज़गार के अवसर बनाये, न कि धर्म और द्वेष की राजनीति करें. उन्होंने कहा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा बंगलादेशी घुसपैठिया की बात कर रहे हैं. जबकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में एक भी घुसपैठिया नहीं है. असम में ही घुसपैठिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel