अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन कटिहार रेल क्षेत्र में कई मुख्य मांगों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के एक शिष्टमंडल बुधवार को कटिहार डीआरएम से मिले. संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीआरएम को सौंपा. संगठन राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साह ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांगे रेल क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है, जो न केवल यात्रियों हित में है, मांग आम जनमानस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रखता है. कहा कि हमारी मांगे हैं कि कटिहार डिवीजन के अंतर्गत कटिहार से रांची व सूरत एवं साउथ भारत के लिये रेल परिचालन हो, कटिहार डिवीजन के अंतर्गत कटिहार के ओल्ड मॉडल स्टेशन को रेलवे की खाली जमीन पर सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल की जाये, मालीगाँव जी.एम. के द्वारा एन.एफ. रेलवे चतुर्थ वर्ग की नोकरी बहाली करने हेतु, रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान करने की दिशा में काम किया जाये. कटिहार रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौक से लेकर ओवर ब्रिज तक सड़क को चौड़ीकरण किया जाये, तथा कटिहार जं. के प्लेटफॉर्म संख्या एक से आठ तक में वेंडर स्टॉल की जाँच की जाये एवं उपयुक्त नियमानुसार नये वेंडर की भी बहाली की जाये, मांगे शामिल है, डीआरएम के अलावा संगठन के द्वारा मांगों का ज्ञापन केंद्र रेल मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री तथा रेल के महाप्रबंधक को भी सौपा. शिष्टमंडल में दिलीप कुमार गुप्ता, अमित नारायण, दिनेश शर्मा, धमेँश कान्त, मोहन गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजेश भगत, मनोज कुमार गुप्ता, शंकर लाल पोद्दार, विनय महतो, चिंटू गामी, असेश्वर प्रसाद गुप्ता, चंदन गुप्ता, निखिल मंडल, राजकुमार शाह, कल्याण गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

