कोढ़ा भीषण गर्मी व तेज धूप ने जहां आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. किसानों के लिए यह मौसम दोहरी चुनौती बनकर आया है. दिन भर तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग दिन में बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं. गांव हो या शहर, हर ओर गर्मी का असर साफ देखा जा सकता है. मौसम का असर कृषि क्षेत्र पर मिला-जुला रहा है. मक्का की फसल लगाये किसानों के चेहरे पर राहत की चमक दिखाई दे रही है. तेज धूप से मक्का जल्द तैयार कर रहे हैं. कई किसानों ने बताया कि ऐसी गर्मी मक्के के लिए वरदान साबित हो रही है. दानों में अच्छी भरावट आ रही है. जिससे इस बार बेहतर उत्पादन की उम्मीद है. लेकिन दूसरी ओर, मखाना और केला की खेती करने वाले किसानों के लिए यह मौसम भारी संकट लेकर आया है. कोढ़ा और आसपास के इलाकों में मखाना की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि तापमान लगातार बढ़ने और पानी की कमी के कारण फसलें सूखने की कगार पर है. केला की फसलों के पत्ते मुरझा रहे हैं. जिससे उपज पर संकट मंडरा रहा है. किसान दिन-रात पटवन कर रहे हैं. ताकि किसी तरह फसल को बचाया जा सके. लेकिन पानी की कमी व बिजली की अनियमित आपूर्ति ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. किसानों ने आशंका जताई है कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई या सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

