घटना के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग
कदवा. कदवा थाना के निकट सटे एक सेवानिवृत शिक्षिका के घर में चार नकाबपोश डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधियों ने कदवा पुलिस के नाक के नीचे घटना को अंजाम दिया है. विगत कुछ दिनों से कदवा थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कदवा थाना के सटे पश्चिम की ओर एक सेवानिवृत शिक्षिका तारा रानी दास के घर में घुसकर चार नकाबपोश डकैतों ने लगभग 20 हजार नगद व आभूषण को लूट लिया. घटना की जानकारी देते हुए शिक्षिका तारा रानी दास के पति सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी कपिलदेव पंडित ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं गाय को घास दे रहा था. इसी दौरान अचानक चार नकाबपोश डकैत घर के अंदर घुस गये. जिसमें से एक ने मुझे पकड़ कर मेरा दोनों हाथ पीछे कर के बांध दिया. और घर के अंदर नहीं चलने पर गोली मार देने की धमकी दी. उसके बाद मुझे घर के अंदर ले गया. तभी नगद 20 हजार लूट लिया. जिस कमरे में आभूषण रखे थे. उस कमरे में ले जाकर गोदरेज की चाभी मांगी. मेरी बेटी ने डर से चाभी दे दी. और फिर गोदरेज खोलकर आभूषण भी लूट लिये. हंगामा सुनकर आसपास के लोग चारों ओर से घेरने लगे. तबतक उसमें से एक व्यक्ति ने फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना मिलने ही कदवा पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. कदवा पुलिस के घंटों छानबीन करने के बाद भी अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस को छानबीन के दौरान एक कारतूस भी बरामद हुआ. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया. टीम व डॉग के द्वारा काफी छानबीन की गयी लेकिन फिर भी पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटना बड़ी है, घटना को लेकर छानबीन जारी है. अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला है. घटना को लेकर टीम गठित कर जांच पड़ताल करते हुए छानबीन की जायेगी.अजय कुमार, एसडीपीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है