डंडखोरा स्थानीय डंडखोरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भाकपा माले की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की गयी. आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. धरना पूर्व विधायक महबूब आलम की अगुवाई में थाना परिसर में किया. 13 दिसंबर 2025 से जुड़ा है. जब अर्जुन शर्मा ने कथित रूप से अवैध तरीके से खरीदी गयी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. सदियों से जोत-बोआई कर रही मधेली आदिवासी महिला मोसमत बैजजिन टुडू और मेरु सोरेन के साथ मारपीट की गयी. पीड़ितों ने डंडखोरा थाना में आवेदन देकर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अलबिंदु सिंह, एसआई रामजी कुमार, सुमन कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. कई घंटों की बातचीत के बाद पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने कहा कि सदियों पुरानी जोत वाली आदिवासी जमीन पर अचानक कब्जे की कोशिश और मारपीट की जांच की जायेगी. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आदिवासियों के भूमि अधिकारों की रक्षा हो और ऐसे मामलों में त्वरित न्याय मिले, भाकपा माले के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. समाजसेवी मतलू मुर्मू, बाबूलाल टुडू, दिलीप मरांडी, तालु सोरेन, भाकपा माले के पप्पू, बृजलाल मरांडी सहित आदिवासी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

