कुरसेला सर्वोदय आश्रम गांधी घर कुरसेला में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया. ओबीसी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण चौधरी, कुरसेला प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार ठाकुर कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित थे. स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. उपस्थित नेताओं ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मल्यार्पण पश्चात गांधी आश्रम परिसर में प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन बाद स्थापना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जगजीबन राम आदि कांग्रेस के बड़े नेताओं को याद कर देश में उनके योगदान का चर्चा की. कांग्रेस संगठन के जिला सचिव शंकर यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष डॉ सत्य नारायण चौधरी, समन्वयक प्रमोद कुमार ठाकुर, रामदेव चौधरी, हरिमोहन चौधरी, अशोक कुमार मंडल, अर्जून शर्मा, कमलनाथ पौद्दार, अनिल राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

