कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने बीते रविवार की देर शाम चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार सैरफ चांद खान पिता स्व जमशेद आलम अपनी अपाचे बाइक को बीती शाम घर के बाहर खड़ी की थी. आधे घंटे के बाद जब वह घर से बाहर निकला तो उसकी बाइक गायब थी. आसपास अपनी बाइक काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला. इस संदर्भ में पीड़ित ने नगर थाना में बाइक चोरी लेकर लिखित आवेदन दिया है. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

