कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद हर तबका जीत हार को लेकर अपने आकलन में जुटे है. शुक्रवार को मतगणना के साथ ही सब कुछ साफ हो जायेगा. लेकिन जिस तरह से कयासों का दौर चल रहा है. उससे साफ जाहिर होता है कि अधिकांश सीटों पर महागठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. यही वजह है कि शुक्रवार को होने वाले मतगणना पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. दूसरी तरफ फूल मालाओं की बिक्री को लेकर भी दुकानदार अपनी अपनी तैयारी कर चुके है. हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी की ओर से फूल मालाओं एवं मिठाई की बुकिंग नहीं हुयी है. परशहर के शहीद चौक स्थित फूल माला के दुकानदार की माने तो वह पर्याप्त मात्रा में फूल एवं मालाओं को स्टॉक कर लिया है. फूल माला बेचने वाले शंकर ने बताया कि अभी तक किसी प्रत्याशी की ओर से बुकिंग नहीं हुआ है. पर वे लोग तैयार है. जितनी जरूरत होगी. उतनी फूल माला उपलब्ध करा दिया जायेगा. इधर कई मिठाई दुकानदार ने भी बताया कि अभी तक बुकिंग नहीं हुयी है. लेकिन मतगणना को लेकर वे लोग भी अलग-अलग वैरायटी की मिठाई तैयार किए हुए है. सोशल मीडिया में भी जीत हार को अपने-अपने दावे सोशल मीडिया में भी गुरुवार को दिन भर जिले के सात विधानसभा सीट पर जीत हार को लेकर कयासों का दौर जारी रहा. दूसरी तरफ एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी तथा उनके समर्थक मतदाताओं को धन्यवाद देने के साथ-साथ अपनी-अपनी जीत का दावा भी करते हुए दिखे. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यथा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ग्रुप में दिन भर यही सब कुछ चलता रहा. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का दावा कितना फिट बैठता है. यह शुक्रवार को होने वाले मतगणना से ही पता चल सकेगा. शहरों में बढ़ गयी चहल-पहल शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक व कार्यकर्ताओं का जत्था शहर में पहुंच चुका है. विभिन्न दलों के प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचने से शहर में चहल-पहल बढ़ गयी है. कई प्रमुख मार्गों में जाम की स्थिति भी उत्पन्न गए हो गयी है. शहर के सभी प्रमुख होटल बुक हो चुके है. साथ ही कई प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को शहर में स्थित पार्टी कार्यालय में व्यवस्था किया है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों- कार्यकर्ताओं के साथ में पहुंचने पर वाहनों की आवाजाही भी तेज हो गयी है. शहर के एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, शहीद चौक, विनोदपुर, कालीबाड़ी रोड, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार आदि में जाम होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

