डीइओ व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पर विभागीय कार्यवाही को संकल्प पत्र से हड़कम्प कटिहार 17 मार्च को प्रभात खबर में अव्यवस्था के बीच 11वीं की उत्तर पुस्तिका का उठाव नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. डीइओ अमित कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रेमशंकर झा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही को लेकर सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्यपाल के आदेश पर संकल्प पत्र जारी किया है, जारी संकल्प पत्र के बाद से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों में हड़कम्प है. कई शिक्षकों का कहना है कि होली की रात बीएसईबी पटना द्वारा 9वीं व इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 की उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्र भेजा गया था, दूसरे दिन 17 मार्च से इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 की परीक्षा के लिए समय निर्धारित किये गये थे, इसमें विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता का नजारा इस तरह सामने आया कि प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका लेने के लिए घंटो व्यतीत करना पड़ा था,जैसे तैसे प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं का बैंडल खुले आसमान में बिखरे रहने जैसी कुव्यवस्था पर शिक्षकाें ने जमकर कोसते नजर आयें थे. कुव्यवस्था का आलम करीब आधे किलोमीटर की दूरी तक जैसे तैसे फेंके गये बैंडलों में शिक्षकों को अपने कॉलेज का नाम ढूंढने में काफी परेशानी हुई थी .कई शिक्षकों को अपने कॉलेज की उत्तर पुस्तिकाओं का बैंडल को ढूंढने में करीब छह घंटे का समय लग गये थे तो कुछ शिक्षकों ने बिना बेैंडल लिये वैरंग जाने को विवश हो गये थे. उत्तरपुस्तिका का उठाव करने आये कई शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि होली के अवकाश में ही बीएसइबी द्वारा उत्तर पुस्तिका भेज दिया गया, विभाग द्वारा सोलह मार्च को उठाव को लेकर पत्र जारी किया गया, लेकिन इसके लिए मुक्कमल व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनलोगों को काफी परेशान होना पड़ा, उनलोगाें का कहना है कि 17 मार्च से 25 मार्च तक इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 की वाषिक परीक्षा आयोजित करने में भी परेशान होना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

