कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में बुधवार को प्राचार्य कक्ष में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ ई रवि कुमार ने की. समारोह में सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगों और अबीर-गुलाल के साथ हुई. जहां शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने सभी को मिलजुल कर काम करने और संस्थान की प्रगति में योगदान देने की अपील की. इस अवसर पर डॉ अभिषेक मानकर, डॉ सुजीत कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ हैप्पी कुमार, डॉ गागी, डॉ मृदला कुमारी, पूजा कुमारी, कमियों में रौशन कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है