डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत के आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह मे विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. जबकि मुखिया निरंजन कुमार मंडल, सरपंच दिनेश कुमार मंडल, भाजपा प्रखंड महामंत्री संतोष साह, पूर्व उप मुखिया शिवधारी केवट, भाजपा उपाध्यक्ष श्याम केवट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौके पर एमएलसी ने कहा के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. अवसर मिले तो छात्र छात्राएं बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है. इस अवसर पर मेडल, डायरी, कॉपी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व विशिट अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. स्थानीय कोचिंग संस्थान के पवन केवट व चंदन केवट मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया. मौके पर संतोष शर्मा मिथिलेश विश्वास समाजसेवी बैजनाथ उरांव माधो केवट गोपाल मिश्रा सुमित्रा देवी सहित कई कई लोग मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है