बलिया बेलौन संविधान दिवस के मौके पर गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर के छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर आस पड़ोस को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया. स्कूल के निदेशक जावेद आलम ने कहा की संविधान से देश चलता है. 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर संविधान का सम्मान करते हुए आस-पड़ोस की सफाई कर साफ़ सफाई के प्रति सभी को जागरूक किया. कहा की हम स्वच्छ वातावरण में रहेंगे, तो हम स्वस्थ रहेंगे. संविधान दिवस के अवसर पर सबको सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

