कटिहार. डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा में शहर के एएएम चिल्ड्रेन एकैडमी की सातवीं कक्षा की छात्रा सृष्टि कुमारी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें छात्रवृत्ति और मेरिट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है. विद्यालय के प्राचार्य विकास चटर्जी ने सृष्टि कुमारी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सृष्टि की मेहनत का परिणाम है. बल्कि विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन का भी परिणाम है. इस सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है और अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

