हसनगंज प्रखंड में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान हसनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व जन वितरण प्रणाली के दुकान सहित अन्य संबंधित स्थानों में शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मौके पर कोठी टोला जनवितरण प्रणाली दुकान व रामनगर बांसी गांव स्थित हवा महल में लोगों की भीड़ देखी गयी. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगे शिविर में संबंधित कर्मियों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रेरित किया. साथ ही कोठी टोला जनवितरण प्रणाली दुकान शिविर में उपस्थित कनीय अभियंता रघुनंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 29 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष सरकारी व निबंधित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की नि:शुल्क कैशलेस सुविधा उपलब्ध है. उक्त योजना के तहत सभी लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य इलाज मुफ्त में किया जायेगा. आयोजित शिविर को सफल बनाने में मुखिया रानी देवी, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, वार्ड सदस्य नीरा देवी, समाज सेवी कृष्णा कुमार, सरपंच अनिल मंडल सहित लाभार्थीगण आदि मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

