प्रतिनिधि, आबादपुर एसपी वैभव शर्मा ने मंगलवार को आबादपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना के सभी संचिकाओं व दस्तावेजों एवं रिकॉर्डों का बारीकी से अवलोकन किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के कार्यकलाप का जायजा लिया. उन्होंने आबादपुर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने थानाध्यक्ष को सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतने की बात कही. साथ ही रात्रि गस्ती बढाने के निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई अजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

