कोढ़ा आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी शिखर चौधरी ने जिले के चार थानाध्यक्षों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. एसपी ने बताया कि जुलाई 2025 माह में अपराध पर अंकुश लगाने और त्वरित कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर थाना, कोढ़ा थाना सुजीत कुमार, आजमनगर थाना के थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके अलावा, जिलान्तर्गत वाहन शमन व यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य करने वाले थानाध्यक्ष (यातायात) मुकेश कुमार मंडल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

