डंडखोरा डंडखोरा पुलिस ने छापामारी के दौरान 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के पसनटा में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर अपना अपना नाम 58 वर्षीय मंझला मरांडी बताया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर स्थानीय पुलिस ने एक अन्य छापामारी के दौरान 13 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापामारी के दौरान प्रखंड क्षेत्र के डंडखोरा पंचायत के उरांव टोला के दो महिला गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि तस्कर सावित्री देवी पति रामदेव उरांव के पास से पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. मो किशु देवी पति रामधारी उरांव को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

