बलिया बेलौन. सालमारी बाजार में श्री श्याम परिवार की ओर से भव्य श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गयी. सोमवारी हाट दुर्गा मंदिर के प्रांगण से यह शोभायात्रा निकलकर सालमारी बाजार के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए ठाकुरबाड़ी सालमारी में इसका समापन किया. बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं, युवतियां, बच्चे, बूढ़े सहित अन्य सभी ने इस निशान शोभायात्रा में शामिल होकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई. पूरा सालमारी बाजार सहित इसके आसपास का क्षेत्र जय श्री श्याम के जयकारे से गूंज उठा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित बूबना, संजय गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, किशन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, विवेक शर्मा, मौसम पटवारी, नितेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल सहित समस्त श्याम परिवार का इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर भक्तों के लिए विभिन्न जगहों पर पानी, निम्बू पानी सहित अन्य चीजों की व्यवस्था भक्तों के द्वारा विभिन्न जगहों पर की गई थी. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. किशन अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को संध्या सालमारी ठाकुर बारी में राजस्थान से आए कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन होगा. सालमारी श्याम परिवार की तरफ से तैयारी अंतिम चरण में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

