कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार का मैच पूल बी का मैच शांति भारती क्रिकेट क्लब और लिबर्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें लिबर्टी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 10 विकेट पर 100 रन ही बना पायी. लिबर्टी क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निहाल यादव ने 22 रन और उमेश कुमार ने 21 रन बनाये. गेंदबाजी में शांति भारती की तरफ से दयानंद साहनी ने पांच विकेट और प्रियेश आर्या ने तीन विकेट चटकाये. 100 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति भारती की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में 104 रन बना कर मैच जीत गयी. शांति भारती क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेट कीपर बल्लेबाज अर्सलान शहीद ने तेजतर्रार 33 गेंदों पर नाबाद 58 रन और आर्यन यादव ने 18 रन नाबाद बनाये. गेंदबाजी में लिबर्टी क्रिकेट क्लब की तरफ से उमेश को एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दयानंद साहनी को मिला. निर्णायक के रूप में अनुराज कुमार और दीपक कुमार रहे. शनिवार का मैच सन्नी क्रिकेट क्लब और व्हाइट 11 से खेला जायेगा. अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है