प्राणपुर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक के अध्यक्ष प्रो प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में सेविका के साथ बैठक की गयी. एटक के प्रदेश महासचिव बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से दिया गया मोबाइल चार वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. जिसे पोषण ट्रैक्टर के रिपोर्ट ऑफिस को जमा करने में सेविकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सेविकाओं ने कम मानदेय पर कार्य करने के बावजूद भी परियोजना पदाधिकारी सेविका एवं साहयिका को चयन मुक्त करने की धमकी दी जाती है. विभाग के द्वारा किसी भी सेविका सहायिका को धमकी दी जाती है, तो बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक के द्वारा पटना में बिहार सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिला महासचिव कटिहार राकेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष महफुजिया खातून, मीडिया सेल अध्यक्ष मीना देवी, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला प्रवक्ता नीलू कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

