– बारसोई में बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत उपलब्ध कराई गई नाव बारसोई बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत विभिन्न पंचायत के लिए बारसोई अंचल कार्यालय से शनिवार को नाव उपलब्ध कराया गया. अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साह ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गई है. वर्तमान में 09 सरकारी नाव उपलब्ध करायी गयी. 36 सामुदायिक रसोई केंद्र, 75 बाढ़ राहत शिविर, कमरौल पंचायत में दो एवं बिधौर पंचायत में दो बाढ़ आश्रय स्थल, 10 प्रशिक्षित गोताखोर, 18 गैर सरकारी नाव, अंचल मे 12 लाईफ जैकेट, प्रखंड में 116 लाईफ जैकेट, 6086 पॉलीथिन शीट, 30 राहत एवं बचाव दल, 04 चयनित हेलीपैड आदि शामिल है. सीओ ने कहा कि सभी घाट मालिक को नाव परिचालन में सावधानी बरतने का निर्देश दिए गए हैं. नाव खराब ना हो इसके लिए बगल के ही पंचायत जहां तालाब में पानी उपलब्ध है नाव को रखी जा रही है. क्षेत्र के हल्का कर्मचारी को भी क्षेत्रभमण करने के निर्देश दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

