15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार नाव हादसा में लापता 7 लोग तीन दिन बाद भी नहीं मिले, गंगा में लगा है महाजाल, SDRF के हाथ खाली

कटिहार नाव हादसे में लापता हुए 7 लोगों का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला. एसडीआरएफ की टीम गंगा में लगातार खोज कर रही है.

Bihar News: कटिहार के अमदाबाद में मेघु टोला घाट पर गंगा नदी में हुए नाव हादसे में लापता हुए सात लोगों की खोज अभी भी जारी है. हादसे के तीन दिन के बाद भी लापता लोगों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. रविवार को हुए नाव हादसे में 18 लोगों में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 7 लोग गंगा में ही डूबकर लापता हैं. आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. एसडीआरएफ की टीम गंगा में तलाशी कर रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.

तीसरे दिन भी लापता 7 लोग नहीं मिले

एसडीआरएफ की टीम दो रबर बोट के जरिए गंगा में खोजबीन कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी गंगा में जाल लगाया गया है. सभी जुटकर लापता लोगों को खोज रहे हैं. परिजन गंगा किनारे टकटकी लगाकर बैठे हैं. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. लेकिन अबतक एक भी व्यक्ति का पता नहीं चल सका है.

ALSO READ: किशनगंज-ठाकुरगंज के बीच नदी पर बनेगा पुल, फोरलेन की मिल चुकी है मंजूरी, यहां बाइपास भी बनेगा…

मासूम की मौत, महिला की हालत गंभीर

कटिहार नाव हादसे में लापता सुदाम मंडल के दो बेटे और दो बेटी हैं. संजय मंडल 6 बच्चों के पिता हैं. घटना के बाद संजय मंडल की पत्नी की हालत गंभीर है. मुकेश मंडल भी लापता है जिसकी शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी. अजय मंडल के मासूम बेटे की मौत इस हादसे में हो चुकी है. मृतक पवन मंडल और सुधीर मंडल व लापता हुए दिलीप मंडल आपस में समधी थे. सभी मिलकर एक नाव के सहारे जा रहे थे. परिवार में एक रिश्तेदार की मौत के बाद सभी घर से निकले थे और बीच गंगा में जाकर हादसे का शिकार बन गए.

18 लोगों में 7 लापता, तीन की मौत, 8 जिंदा बचे

बता दें कि बीच गंगा में जाकर तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित होकर डूब गयी. जिसके बाद हो-हंगामा सुनकर गंगा किनारे थोड़ी दूरी पर रहने वाले दो युवक भागकर आए. दूसरे नाव से बीच गंगा में पहुंचे और 11 लोगों को निकाला था जिसमें तीन की मौत हो गयी थी जबकि 8 जिंदा बचे. 7 लोग अबतक लापता हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel