फलका प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गयारहिका के प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव ने विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनियमित्ता बरतने को लेकर डीइओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीईओ को दिये आवेदन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज किस्कू एवं सचिव गीता देवी ने जिक्र कहा, पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर मेरे द्वारा ही झंडोत्तोलन कराते थे. नव पद स्थापित प्रधानाध्यापक ने मेरे पद एवं मान सम्मान का अवहेलना कर की. कहा, अनुसूचित जनजाति (संथाल) वगैरह से झंडोत्तोलन कराकर क्या करना है. इस आदिवासी से क्या होने को है और उसने अपने से ही झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न कर दिया. साक्ष्य फोटो में देखा जा सकता है. कहा, गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए नवनियुक्त प्रधान शिक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से इनका इस विद्यालय से तबादला अन्य विद्यालय में करने की मांग की है. हालांकि उक्त आवेदक को मुखिया बीबी फातिमा ने अग्रसारित किया है. कहते है प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया की मेरे ऊपर लगाए गये आरोप बेबुनियाद है. मेने अध्यक्ष क़ो सूचना पंजी में दस्तख्त कराकर सूचना दिया. वह झंडोतोलन में शामिल भी हुए थे. वह खुद झंडोतोलन करने से मना किया. मजबूरन मुझे झंडा फहराना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

