25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़ताल में शामिल राजस्व कर्मचारियों पर गिरी गाज, 43 राजस्व कर्मचारी को किया गया निलंबित

हड़ताल में शामिल राजस्व कर्मचारियों पर गिरी गाज, 43 राजस्व कर्मचारी को किया गया निलंबित

प्रतिनिधि, कटिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के दिशा निर्देश के आलोक में कटिहार जिलान्तर्गत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 43 राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी राजस्व कर्मचारियों को विभाग से प्राप्त निर्देश से अवगत कराते हुए दिनांक 15-05-2025 के 05:00 बजे अपराह्न तक अचूक रूप से अपने कार्यस्थल पर योगदान करने के लिए निदेशित किया गया था. पर कई अंचलाधिकारी यथा डंडखोरा, कुरसेला, कोढ़ा, मनिहारी, अमदाबाद, कदवा, बलरामपुर के माध्यम से सूचित किया कि कतिपय राजस्व कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समय कार्यस्थल पर योगदान नहीं किया गया है. जो इनके स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है. जिनके फलस्वरुप संबंधित अंचलाधिकारी के अनुशंसा पर ऐसे कुल 43 राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय संबंधित अनुमंडल कार्यालय में किया गया है. जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता मनेश कुमार मीणा ने संबंधित सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित राजस्व कर्मचारियों का काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर अनाधिकृत अनुपस्थित अवधि का वेतन अवरूद्ध कर अनाधिकृत अनुपस्थिति की प्रविष्टि लाल कलम से संबंधित के सेवापुस्तक में करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अनुपस्थित हुए राजस्व कर्मचारी का सम्पूर्ण प्रभार उपलब्ध राजस्व कर्मचारियों, अमीनों व दैनिक कार्य के लिए पंचायत सचिव को आवंटित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सभी राजस्व कर्मधारियों का डोंगल एवं लैपटॉप शनिवार के अपराह्न 12:00 बजे तक संबंधित अंचल कार्यालयों में जमा लेना का आदेश दिया गया. यदि कोई भी राजस्व कर्मचारी द्वारा सरकारी कार्यों अथवा अन्य कार्यरत राजस्व कर्मचारियों के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उनपर सुसंगत धाराओं के तहत दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel