कदवा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व सिकोड़ना पंचायत के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले को लेकर नाबालिग लड़की के पिता ने कदवा थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के चार दिन बीत जाने के बाद उक्त नाबालिग लड़की का अब तक बरामदगी नहीं हो पाया है. जिससे लड़की के परिजनों सहित पूरे ग्रामीणों में कदवा पुलिस के कार्यशैली को लेकर आक्रोश का माहौल व्याप्त है. बुधवार को सिकोड़ना पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोग एक जुट होकर कदवा थाना के गेट सामने उक्त नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर घंटों आक्रोश जताकर कदवा पुलिस के कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताया. इस दौरान लोगों ने कहा कि लड़की के गायब हुए आज 6 दिन हो गया हैं और केस दर्ज होने से भी 4 दिन हो गया हैं. लेकिन अब तक पुलिस लड़की को बरामद करने में असफल हैं. जिसके कारण लोग आक्रोशित नजर आ रहे है. भाजपा नेता रवि कुमार साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, भाजपा नेता बिपिन बिहारी साह के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी करने के आश्वाशन पर ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष की बातों को मानते हुए आक्रोश प्रदर्शन को तोड़कर अपने घर वापस लौट गये. वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि लड़की की बरामदगी को लेकर कदवा पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही हैं.जिसके तहत उक्त लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

