कटिहार कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार पर मानो इस कदर ब्रेक लगा दी है कि राजधानी सहित सभी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेन घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटा 57 मिनट, ट्रेन नंबर20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट, ट्रेन नंबर 12424 न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा 26 मिनट, ट्रेन नंबर 22450 न्यू दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन 5 घंटा 19 मिनट, ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर से एनजीपी जाने वाली अमृतसर सुपर फर्स्ट स्पेशल ट्रेन 4 घंटा 49 मिनट विलंब से कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जबकि ट्रेन नंबर 15705 हमसफर एक्सप्रेस 5 घंटा 50 मिनट विलंब तथा 15706 दिल्ली से कटिहार आने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 14 घंटा 17 मिनट विलंब थी. ट्रेन नंबर 15623 भगत की कोठी कामाख्या जाने वाली ट्रेन एक घंटा 48 मिनट, ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 2 घंटा 2 मिनट, ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन 2 घंटा 44 मिनट, ट्रेन नंबर 154 84 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 28 मिनट विलंब रही. ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 2 घंटा 32 मिनट, ट्रेन नंबर 125 06 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटा 49 मिनट देर से कटिहार पहुंची. इसकी अतिरिक्त ट्रेन नंबर 63 302 बरौनी कटिहार मैमो पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 45 मिनट विलंब रही. कोहरे के कारण कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का पहुंचने का सिलसिला घंटों विलंब से जारी रहा. कुछ ट्रेन कटिहार से भी लेट लतीफ ही चली. जिस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

